शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.अदाणी समूह तथा वेलस्पन एंटरप्राइजिज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र स्थित आवंटित ब्लॉक में प्राकृतिक गैस का भंडार प्राप्त हुआ है।
2.ग्राइडिंग कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ हो गया। इसकी की लगभग क्षमता 30 लाख टन वार्षिक है।
3.अखिल भारतीय शतरंज महासंघ अर्थात एआईसीएफ द्वारा इस वर्ष के लास्ट में जालंधर में पंजाब अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट के प्रारम्भिक चरण का आयोजन कीट जाएगा।
4.कोसोवो के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की की उसने इजराइल के विवादास्पद शहर यरूशलम में अपना दूतावास शुरू किया है।
5.तमिलनाडु की सीए "भवानी देवी" टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली प्रथम भारतीय तलवारबाज बन गई हैं।
6.भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर तथा ‘लेट नाइट टॉक शो’ की मेजबान लिली सिंह द्वारा भारत सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति समर्थन दिखाने वाला मास्क ‘आई स्टैंड विद फार्मर्स’ पहनकर ग्रैमी पुरस्कार 2021 के रेड कॉर्पेट समारोह में शिरकत की गयी।
7.ग्रैमी पुरस्कार 2021 में चार तथा पुरस्कार जीत कर, पॉप स्टार बियोन्से समारोह के इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम करने वाली महिला बनी हैं।
8.प्रसिद्ध कथकली नर्तक गुरु चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर का कोइलांडी के चेलिया में 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
9.जाने-माने चित्रकार तथा पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण पाई का गोवा में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
10.ट्रांसफार्मर्स एण्ड रेक्टीफायर्स (इंडिया) ने पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया से 108 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 20 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar