☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Wednesday, 17 March 2021

Current Affairs - 17 March 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.दिल्ली के पायस जैन द्वारा हरियाणा के जीत चंद्रा को 4 -3 से मत देकर 82वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दोनों खिताब अपने नाम किये।


2.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति तथा चीन द्वारा टोक्यो एवं बीजिंग ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों तथा टीमों के टीकाकरण के लिये अनुबंध किया गया है।


3.वित्त मंत्रालय ने घोषणा की कि 17 राज्यों द्वारा 'एक देश- एक राशन कार्ड’ प्रणाली को लागू कर दिया है, इस योजना से कनेक्ट होने वाले राज्यों में सबसे ताजा नाम उत्तराखंड का है।


4.दवा कंपनी जेडसीएल केमिकल्स लिमिटेड अर्थात जेडसीएल के संस्थापक एवं प्रवर्तक पारिख घराने ने घोषणा की कि वैश्विक निजी इक्विटी निवेशक कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल उनकी कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये में पूर्ण अधिग्रहण करेगी।


5.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा 1.9 ट्रिलियन डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज पर साइन करके इसे कानूनी रूप दे दिया गया।


6.भारतीय वायुसेना अप्रैल के बीच में राफेल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन अर्थात दस्ते की तैनाती के लिये तैयार है तथा यह स्क्वॉड्रन पश्चिम बंगाल के हाशिमारा वायु सेना अड्डे पर तैनात रहेगा।


7.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ समारोह का शुभारंभ किया गया।


8.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति अर्थात आईओसी द्वारा एथेंस को 2025 में अपने 138वें सत्र के मेजबान के रूप में चयनित किया गया है।


9.अनुभवी बल्लेबाज़ मिताली राज सभी प्रारूपों में 10,000 रन पूरे करने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं है।


10.ब्रह्म कुमारीज की मुख्य प्रशासक "दादी हृदय मोहिनी" का मुंबई में 93  वर्ष की उम्र मेंनिधन हो गया।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 17 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar