शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अर्थात सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी सबसे दूषित स्थलों वाले राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की लिस्ट में तृतीय पायदान पर है।
2.भारतीय मुक्केबाज लालरिनसांगा तलाउ द्वारा आइजोल में आठ दौर के मुकाबले में घाना के एरिक क्वारम को मात देकर डब्ल्यूबीसी का युवा विश्व सुपर फीदरवेट खिताब अपने नाम किया गया।
3.भारतीय पहलवान विनेश फोगाट द्वारा उम्मीदों पर खरा उतरते हुए माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत अपने नाम करके करके दूसरा स्वर्ण पदक जीता तथा अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर वन रैंकिंग हासिल की।
4.झारखंड सरकार द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अर्थात फिक्की तथा फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन अर्थात एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
5.सेना के श्रीनू बुगाथा तथा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जितने वाले सुधा सिंह द्वारा छठे नई दिल्ली मैराथन में क्रमशः पुरुष तथा महिला खिताब अपने नाम किये गए।
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलॉन्ग के एनईआईजीआरआईएचएमएस में 7,500 जन औषधि केंद्र देश को समर्पित किए गए।
7.दिग्गज मराठी रंगमंच कलाकार एवं फिल्म अभिनेता "श्रीकांत मोघे" का 91 वर्ष की उम्र में पुणे में निधन हो गया।
8.‘‘द वेंटिलेटर प्रोजेक्ट: हाउ द आईआईटी कानपुर कंसोर्टियम बिल्ट ए वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट ड्यूरिंग इंडियाज कोविड-19 लॉकडाउन’’ नामक पुस्तक के लेखक श्रीकांत शास्त्री तथा अमिताभ बंद्योपाध्याय है।
9.इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी अर्थात सीओओ सुंदर रमन को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अगले महीने से प्रारम्भ होने वाले 2021 आईपीएल चरण से पहले सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।
10.इस साल जुलाई से पहले अरूणाचल प्रदेश से लगने वाली भारतीय सीमा के समीप तिब्बत तक बुलेट ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेन सभी प्रांतों तक हाई-स्पीड ट्रेन सेवाओं की एक शुरूआत है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 12 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar