☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Monday, 8 March 2021

Current Affairs - 08 March 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.ग्राहकों की सुरक्षा तथा अनुपालन आवश्यकताओं को कम्प्लीट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की टीमें जल्दी ही वन-टू-वन माइक्रोसॉफ्ट टीमों के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन अर्थात कूटलेखन में सहायता करेंगी।

2.टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया अर्थात वीआई ने घोषणा की है कि उसने नीलामी में पांच सर्किलों में जो स्पेक्ट्रम खरीदा है उस स्पेक्ट्रम से 4जी कवरेज तथा क्षमता को और बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी। इससे वह अपने ग्राहकों को ‘बेहतरीन डिजिटल अनुभव’ दिला पाएगी।

3.भारती एयरटेल द्वारा दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित नवीनतम स्पेक्ट्रम नीलामी में 18,699 करोड़ रुपये में सब गीगाहट्र्ज, मिड बैंड और 2300 मेगाहट्र्ज बैंड के साथ कुल 355.45 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया गया है।

4.नागालैंड की प्रथम हवाई मालवाहक सेवा दीमापुर हवाई अड्डे से प्रारम्भ हुई।

5.लिवरपूल के पूर्व तथा स्कॉटलैंड के स्ट्राइकर इयान सेंट जॉन क निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।

6.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने घोषणा की है कि भारत 2035 तक बंदरगाह परियोजनाओं में लगभग 82 अरब डॉलर तक का निवेश करेगा।

7.अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तथा वेस्टइंडीज के नए बल्लेबाजी सनसनी कायल मायर्स फरवरी में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चयनित किए गए।

8.अमेरिकी राष्ट्रपति "जो बाइडेन" ने अमेरिका के नवीनतम कॉमर्स सेक्रेटरी के तौर पर रोड आइलैंड की गवर्नर जीना रायमोंडो को नामित किए जाने के करीब 2 महीने बाद सीनेट ने भी इस पर मंजूरी दे दी।

9.अफ्रीका के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग अर्थात यूएनईसीए की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 महामारी के प्रभाव की वजह से अफ्रीकी महाद्वीप द्वारा 25 वर्षों में अपनी प्रथम आर्थिक मंदी का सामना किया गया है।

10.कोविड-19 महामारी की वजह से इस वर्ष दुबई के हिंदू मंदिर में महा शिवरात्रि का त्योहार वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मंदिर परिसर को बंद रखा जाएगा।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 08 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar