शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.प्रॉपर्टीज के क्षेत्र में वर्क करने वाली गोरदेज प्रापर्टीज लिमिटेड द्वारा आवासीय परियोजना डवलप करने हेतु मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन 166 करोड़ रुपये में खरीदी गयी है।
2.आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर "टॉम मूडी" श्रीलंका के क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किये गए है।
3.राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास तथा निवेश निगम अर्थात रीको आईटी तथा वित्तीय कंपनियों हेतु जयपुर में 4,08,590.85 वर्गमीटर भूमि पर फिनटेक पार्क डवलप करेगा।
4.एशियाई तथा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जितने वाली विनेश फोगाट यूक्रेन के कीव में आयोजित आउट्स्टैंडिंग यूक्रेन कुश्ती एंड कोच मेमोरियल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के 53 किलो भार वर्ग का फाइनल मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक जीता।
5.सरकार द्वारा आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से गेमिंग तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों में शिक्षा एवं अनुसंधान हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय किया गया है।
6.केंद्र द्वारा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड अर्थात सीबीडीटी के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को तीन महीने के लिए विस्तारित कर 31 मई, 2021 तक कर दिया गया है।
7.कोरियाई प्रवासी परिवार की कहानी को बयां करती ड्रामा फिल्म ‘मिनारी’ द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है।
8.चैडविक बोसमैन को फिल्म ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ में निभाई उनकी लीवी ग्रीन की भूमिका हेतु प्रत्यु के बाद ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार से नवाजा गया।
9.78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में "क्लोइ झाओ" द्वारा निर्देशित फिल्म 'नोमैडलैंड' को बेस्ट पिक्चर- ड्रामा का अवॉर्ड प्रदान किया गया है।
10.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अर्थात इसरो द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र में सैन्य तथा मर्चेंट नेवी के जहाजों की गतिविधियों की निगरानी के लिए डीआरडीओ द्वारा डेवलप्ड एक उपग्रह ‘सिंधू नेत्र’ को प्रक्षेपित किया गया।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 06 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar