शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.एक्सिस बैंक द्वारा घोषणा की गई कि उसके निदेशक मंडल द्वारा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दोबारा सार्वजनिक श्रेणी के निवेशक के रूप में वर्गीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
2.भारतीय थल सेना में शामिल होने के वर्ष भर से कुछ ज्यादा समय बाद नियंत्रण रेखा अर्थात एलओसी पर आतंकवादियों की घुसपैठ के कोशिशों को असफल करने वाले अभियान में शामिल रहे कैप्टन "राहुल शर्मा" को प्रतिष्ठित ‘सेना मेडल’ दिया गया है।
3.भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर की गई ‘एयर स्ट्राइक’ की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के तहत लंबी दूरी तय कर एक लक्ष्य को भेदा गया।
4.आविष्कारक एवं शिक्षाविद सोनम वांगचुक द्वारा सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाला पर्यावरण अनुकूल तम्बू अर्थात टेंट डवलप किये गए हैं। इन टेंट्स का उपयोग सेना के जवान लद्दाख के सियाचिन एवं गलवान घाटी जैसे अधिक ठंडे क्षेत्र में कर सकते हैं।
5.एचडीएफसी म्यूचुअल फंड द्वारा खुले बाजार में लेनदेन के जरिये स्थानीय खोज इंजन ‘जस्ट डायल’ में अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 108 करोड़ रुपये में बेच दी है।
6.भारतीय वायुसेना अर्थात आईएएफ द्वारा घोषणा की गई कि श्रीलंकाई वायु सेना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर 3 मार्च से 5 मार्च 2021 तक कोलंबो में आयोजित होने वाले एक ‘एयर शो’ में सूर्यकिरण, सारंग तथा हल्का लड़ाकू विमान तेजस द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
7.ब्राजील के अमेजोनिया-1 तथा 18 अन्य उपग्रहों को लेकर भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी51(पीएसएलवी - सी51) ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया।
8.टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के एक सर्वे के अनुसार, कोविड-19 महामारी के पश्चात परिवारों को स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति से राहत के लिए बीमा सबसे पसंदीदा वित्तीय उत्पाद बनकर उभरा है। अब ज्यादा संख्या में लोग आने वाले छह महीने में बीमा उत्पादों में निवेश की तैयारी कर रहे हैं।
9.वरिष्ठ अधिवक्ता "विकास सिंह" उच्चतम न्यायालय बार संघ अर्थात एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में चयनित किये गए।
10.उच्चतम न्यायालय बार संघ अर्थात एससीबीए द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को अपना अगला अध्यक्ष घोषित किया गया।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 05 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar