☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Thursday, 4 March 2021

Current Affairs - 04 March 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.रियर एडमिरल संजय शर्मा द्वारा कोच्चि में ‘नेवल शिप रिपेयर यार्ड’ के एडमिरल सुपरिटेंडेंट के रूप में पदस्थ हुए। 

2.रियर एडमिरल "एस वेंकट रमण डकार" गोवा की प्रतिष्ठित नौसेना युद्ध महाविद्यालय अर्थात एनडब्ल्यूसी की कमान हाथ मे ली गयी। .

3.औद्योगिक श्रमिकों हेतु खुदरा मुद्रास्फीति इस वर्ष जनवरी माह में कम होकर 3.15 प्रतिशत रही जो गत वर्ष इसी महीने में 7.49 प्रतिशत थी। जिसका प्रमुख कारण कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतो में कमी होना था।

4.इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ड्यूरेबेल्स हेतु टाटा समूह की ओर से एक रिटेल श्रृंखला-क्रोमा द्वारा एप्पल के फाउंडर "स्टीव जॉब्स" की बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए अपने हैशटैगएप्पलयूएंडक्रोमा प्रोग्राम को लॉन्च करने का ऐलान किया है।

5.नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक "सुरेश नारायणन" द्वारा अनुमान लगाया गया कि भारतीय डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों का बाजार अगले पांच से दस साल में दुगना होकर 70 अरब डालर तक हो जाना अनुमानित है।

6.प्रधानमंत्री "नरेंद्र मोदी" को वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में ‘सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व’ पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

7.भारतीय गोल्फर अदिति अशोक द्वारा वर्ष 2021 में पहले टूर्नामेंट में खेलते हुए गेनब्रिज एलपीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में कट प्राप्त किया गया।

8.खेल मंत्रालय द्वारा गुटबाजी के शिकार भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ को 10 साल के प्रश्चात मान्यता दे दी है तथा नवंबर 2019 में अध्यक्ष पद पर सुधीर मित्तल के चुनाव को रिकॉर्ड में रखा गया है ।

9.भारत के मैराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा तथा गुरजोत खांगुरा द्वारा काहिरा में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया गया ।

10.मऊ के गोल्फर ओम प्रकाश चौहान दर अंतिम दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्लेड वन मास्टर्स 2021 में चार शाट के बड़े अंतर से जीत प्राप्त की।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 04 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar