☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Wednesday, 3 March 2021

Current Affairs - 03 March 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा गुवाहाटी के समीप नवीनतम प्रौद्योगिकी एकीकृत बांस उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया गया।


2.आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव श्री "दुर्गा शंकर मिश्रा" द्वारा एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शहरी नवाचार सूचकांक अर्थात सीआईएक्स लॉन्च किया गया।


3.टिकट काउंटरों पर भीड़ भाड़ कम करने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिये अनारक्षित टिकटों की बिक्री की सर्विस प्रारम्भ की जा रही है।


4.पॉपीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक "ए. शक्तिवेल" को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन अर्थात फियो के अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है।


5.पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का निधन हो गया है। वे 60 वर्ष के थे।


6.दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेल 26 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक गुलमर्ग में आयोजित हुए ।


7.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस द्वारा भारतीय अर्थशास्त्री लिगिया नोरोन्हा को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम अर्थात यूएनईपी के न्यूयॉर्क कार्यालय में सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।


8.दिलीप बिल्डकॉन द्वारा तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने वाली परियोजना हेतु सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गयी है।


9.ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की 2 करोड़ डोज़ आयात के लिए भारत की दवा कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के साथ समझौता किया गया है।


10.केंद्रीय वित्त तथा कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा चेन्नई में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग अर्थात सीसीआई के क्षेत्रीय कार्यालय (दक्षिण) का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया गया।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 03 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar