☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Tuesday, 2 March 2021

Current Affairs - 02 March 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1."विजय सांपला" द्वारा नई दिल्ली में अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग अर्थात एनसीएससी के अध्यक्ष अर्थात चेयरमैन के तौर पर पदस्थ हुए।

2.मैसर्स सीकोन अर्थात एसईसीओएन, विशाखापट्टनम के साथ भारतीय नौसेना द्वारा आठ मिसाइल सह गोला बारूद वाली नावों को बनाने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

3.भारत द्वारा ब्रिक्स फाइनेंस तथा केंद्रीय बैंकों के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक की मेजबानी की गयी।

4.वैज्ञानिकों द्वारा एक छोटा अणु डवलप किया गया है। यह अणु उस प्रोसेस को बाधित कर सकता है जिसके जरिये अल्जाइमर्स बीमारी अर्थात एडी में न्यूरॉन निष्क्रिय पड़ जाते हैं।

5.राष्‍ट्रपति "रामनाथ कोविंद" द्वारा अहमदाबाद‍ स्थित मोटेरा में नवनिर्मित विश्‍व के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम का उदघाटन किया गया।

6.पत्तन, पोत परिवहन तथा जलमार्ग मंत्रालय पत्तन और समुद्री क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू निवेश को बढ़ावा देने हेतु 2 मार्च 2021 से 4 मार्च 2021 तक एक आभासी अर्थात वर्चुअल प्लेटफॉर्म www.maritimeindiasummit.in पर ‘भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन अर्थात एमआईएस- 2021’ का आयोजन किया जा रहा है।

7.केंद्रीय जल आयोग, डैम रिहैबिलिटेशन इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट तथा नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट की मदद से बड़े बांधों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग अर्थात आईसीओएलडी द्वारा आईसीओएलडी के तत्वावधान में "बांधों तथा नदियों के सतत विकास" पर संगोष्ठी का नई दिल्ली में 24 फवरी से 27 फरवरी, 2021 तक एक हाइब्रिड कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया।

8.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण भारत के मैनचेस्टर कोयम्बटूर में 12 हजार 400 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की आधारभूत संरचना से जुडी विभिन्‍न परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी।

9.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा अहमदाबाद, गुजरात में भारत रत्न तथा गुजरात की भूमि के वीर सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से एक विशाल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन किया गया।

10.रियर एडमिरल अजय कोचर, एनएम द्वारा विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर एक औपचारिक समारोह में रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, एवीएसएम से फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट अत्यत एफओसीडब्ल्यूएफ का पदभार ग्रहण किया गया।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 02 March 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar