शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.कर्नाटक द्वारा इस वर्ष के आखिरी में द्वितीय खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स अर्थात केआईयूजी की मेजबानी की जाएगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा तथा खेल मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा यह घोषणा की गयी।
1.कर्नाटक के पारासप्पा मादेवप्पा हाजिलोल तथा हरियाणा की सोनिका द्वारा एसबीआई 55वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष एवं महिला 10 किमी रेस के खिताब अपने नाम किये।
2.आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभार्थियों का 99.6% भौतिक सत्यापन पूरा करने को लेकर जिले को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
3.अंतरराष्ट्रीय एंड्योरेंस रेसिंग चरण में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय टीम ‘रेसिंग टीम इंडिया’ प्रथम एशियाई ली मैंस सीरीज अभियान की चैम्पियनशिप सारणी में पांचवें स्थान पर रही।
4.कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी तथा आदित्य मेहता को भारतीय बिलियर्ड्स तथा स्नूकर संघ अर्थात बीएसपीएआई के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। बीएसपीएआई लगभग 15 साल के बाद फिर से शुरू हुई है।
5.सुशांत सिंह राजपूत को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 में क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्रदान किया गया।
6.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आईआईटी खड़गपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया गया।
7.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असम में धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया गया तथा सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव रखी गयी।
8.राजस्थान में सघन मिशन इन्द्रधनुष-3 का प्रथम चरण की शुरुआत हुई। इस चरण के तहत गर्भवतियों तथा दो वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।
9.उत्तर प्रदेश को 'आत्मानिर्भर' बनाने के उद्देश्य के साथ, योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिये विधानसभा में 55,0270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।
10.मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड द्वारा इस साल न्यू साउथ वेल्स तथा क्वीन्सलैंड के मध्य स्टेट ऑफ ऑरिजिन रग्बी लीग सीरीज के प्रथम दौर के मैचों की मेजबानी की जाएगी।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 27 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar