☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Thursday, 25 February 2021

Current Affairs - 25 February 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का मूल्य साल 2019 में 35.8 खरब युआन अर्थात 5.54 खरब डॉलर तक पहुंच गया।

2.दक्षिण एशिया में ऑन-डिमांड हेलीकॉप्टर सेवा बाजार को डवलप करने के लिए ग्लोबल एयरोस्पेस प्रमुख 'एयरबस' फ्लाईब्लेड इंडिया अर्थात ब्लेड के साथ सहयोग करेगी।

3.भारत में तकरीबन 80 प्रतिशत कॉर्पोरेट बैंकों की ओर से अपने व्यापार वित्त तथा ट्रेजरी वर्कलोड को 2024 तक क्लाउड पर चलाने का अनुमान लगाया गया है। आईडीसी की एक हालिया रिपोर्ट में यह घोषणा की है।

4.बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद अर्थात सीएसआईआर द्वारा देश में स्वास्थ्य अनुसंधान के विकास, आचरण तथा संवर्धन का समर्थन करने के लिए समझाौता ज्ञापन अर्थात एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए।

5.महाराष्ट्र सरकार नासकॉम के सहयोग द्वारा मुंबई के पास स्टार्ट-अप के लिए एक बड़ा ऊष्मायन केंद्र स्थापित करने का प्लान बना रही है।

6.भारत द्वारा 20-25 फरवरी के मध्य दो नौसेना रक्षा प्रदर्शनियों में हिस्सा लेने के एक युद्धपोत को अबूधाबी भेजा है। यह भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के मध्य सैन्य सहयोग में धीरे-धीरे हो रहे विस्तार को दिखाता है।

7.भारत तथा इथियोपिया द्वारा वीजा सुविधा तथा चमड़ा प्रौद्योगिकी से संबंधित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

8.राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अर्थात एनसीएसटी का अध्यक्ष पद पिछले करीब एक साल से रिक्त रहने के बाद अब हर्ष चौहान को पड़ के लिए अध्यक्ष चयनित किया गया है।

9.डॉक्‍टर एस. जयशंकर जो कि भारतीय विदेश मंत्री है, इनके द्वारा ब्रिक्‍स 2021 वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।

10.इजरायल द्वारा अमेरिका के साथ मिलकर एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर डवलप करना प्रारम्भ कर दिया है। इसका नाम ऐरो-4 है।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 25 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar