शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.द आर्बर डे फाउंडेशन तथा संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन अर्थात एफएओ द्वारा हैदराबाद को '2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।
2.जरूरतमंदों की सहायता करने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग बेहतर करने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम अर्थात एसएमडीसी द्वारा 'जूता बैंक' खोला तथा कहा गया कि यह दिल्ली में अपनी तरह की प्रथम पहल है।
3.विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला द्वारा रूस में स्थित भारतीय दूतावास के डिजिटल तथा ऑनलाइन पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।
4.जम्मू-कश्मीर में सरकारी भुगतानों हेतु औपचारिक रूप से भारतीय रिजर्व बैंक अर्थात आरबीआई की ई-कुबेर भुगतान प्रणाली की शुरुआत की गई
5.अगरतला, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा तथा उज्जैन सहित 25 शहरों को बच्चों, देखभाल करने वालों एवं परिवारों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतरीन बनाने के लिए सरकार की ‘‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ के लिए चयनित किया गया है।
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से नीति आयोग की संचालन परिषद की छठी बैठक की अध्यक्षता की गयी।
7.बेल्जियम तथा बेलारूस की जोड़ी आर्यना सबालेंका तथा एलिस मर्टन्स द्वारा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का महिला युगल फाइनल जीता गया है।
8.भारत की अंकिता रैना द्वारा अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्राफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। यह उनका प्रथम डब्ल्यूटीए खिताब है।
9.भारतीय धाविका "दुती चंद" द्वारा नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में इंडियन ग्रां प्री 1 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में जीत दर्ज की गयी।
10.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अर्थात नासा द्वारा अपने पर्सिवियरेंस रोवर को सफलतापूर्वक जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड कराया गया है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 24 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar