शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के फरवरी 1921 में ह्यूस्टन आने के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘टैगोर ग्रोव’ स्मारक पर कड़कती ठंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इसी श्रेणी में गुरुदेव के संगीत तथा उनकी कविताओं का ऑनलाइन पाठ भी किया गया।
2.संयुक्त राष्ट्र द्वारा गिनी तथा कांगो में इबोला के खिलाफ जंग में सहायता के लिए अपने राहत कोष से 1.5 करोड़ डॉलर राशि जारी करने की घोषणा की गयी।
3.टाटा समूह भारत में तेजी से विकसित होते ई-कारोबार खंड को आगे बढ़ने के कदम के तहत ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली बिग बास्केट में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब ₹9,500 करोड़ में अधिग्रहण किया जा रहा है।
4.पंजाब के जल आपूर्ति तथा स्वच्छता विभाग द्वारा जालंधर जिले के जागरावान-मुरादपुर तथा तलवाड़ा गांवों में सौर ऊर्जा पर चलने वाली जल आपूर्ति परियोजना शुरू की है।
5.गुस्तावो नोबोआ जो कि इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति थे, इनका 83 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया।
6.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत की तथा इसके साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखी गयी एवं माजुली सेतु के बनाने के लिए भूमि पूजन भी किया गया।
7.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिाकर्जुन खड़गे राज्यसभा में नए नेता प्रतिपक्ष बनाये गए हैं।
8.दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की गयी टग अब वें छोटे प्रारूपों विशेषकर T20 के अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
9.सोने परिशोधन कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स को जर्मनी से सोने के आभूषणों की एक डिजाइनर श्रृंखला के लिये 1,352 करोड़ रुपये का एक ठेका प्राप्त किया है।
10.आईनॉक्स विंड द्वारा स्वतंत्र बिजली उत्पादकों तथा खुदरा ग्राहकों से 62 मेगावाट के विंड टरबाइन जनरेटर की आपूर्ति करने तथा उन्हें लगाने का ठेका प्राप्त किया है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 22 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar