शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.केंद्रीय रेल, वाणिज्य तथा उद्योग एवं उपभोक्ता कार्य, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री "पीयूष गोयल" द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मऊ-आनंद विहार सप्ताह में दो बार चलने वाली विशेष रेलगाड़ी को ग्रीन सिग्नल रवाना किया गया।
2.अरुणाचल के तवांग को भारतीय संघ के अंतर्गत लाने वाले मेजर "रालेंगनाओ बॉब खाथिंग" को प्रथम बार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष "बिपिन रावत", दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री तथा राज्यपाल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
3.ईरान की सेना द्वारा एक कम दूरी की अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया। सरकारी मीडिया द्वारा यह जानकारी साझा की गई।
4.संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मंगल का चक्कर काटने वाले ‘मंगल प्रोब’ द्वारा ली गई प्रथम तस्वीर का प्रकाशन किया गया है।
5.सीनियर ऑफ स्पिनर "रविचंद्रन अश्विन" ने "हरभजन सिंह" को पीछे छोडते हुए भारतीय जमीन पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर स्थान बना लिया है।
6.केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 20 फरवरी 2021 से नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में देशभर के स्वदेशी कारीगरों तथा शिल्पकारों का 26वां "हुनर हाट" आयोजित किया जा रहा है। इस हाट का औपचारिक रूप से उद्घाटन दिनांक 21 फरवरी 2021 को केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री "धर्मेंद्र प्रधान" द्वारा किया जाएगा।
7.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराजा सुहेलदेव स्मारक तथा चित्तौरा झील के विकास कार्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आधारशिला रखी गयी।
8. भारत की चावल निर्यात क्षमता को बड़ा प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है। काकीनाडा के गहरे पानी के बंदरगाह से चावल की खेप रवाना हुई है।
9.बीडीएल द्वारा एकीकृत और विभिन्न उद्योग भागीदारों के सहयोग से डीआरडीओ द्वारा डिजाइन तथा विकसित लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों अर्थात एलआर-एसएएम के अंतिम उत्पादन बैच का शुभ आरंभ किया गया।
10.एफएमसीजी कंपनी विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने घोषणा की है कि उसकी वेंचर कैपिटल इकाई द्वारा हेल्थकेयर जी ब्रांड वनलाइफ न्यूट्रीसाइंस में निवेश किया गया है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 20 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar