☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Saturday, 20 February 2021

Current Affairs - 19 February 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.जम्मू ऐंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी अर्थात जेकेएनपीपी के अध्यक्ष के रूप में भीम सिंह को चयनित किया गया है। कुछ दिनों पहले उनके भतीजे "बलवंत सिंह मनकोटिया" द्वारा पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया था।


2.शहर में ठोस कचरे के गैर-वैज्ञानिक निस्तारण से संबंधित समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासनिक परिषद द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ अर्थात नेफेड द्वारा एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना की स्थापना किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई।


3.राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक अर्थात नाबार्ड के न्यास नाबफाउंडेशन द्वारा पूर्वोत्तर भारतीय क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल की परख के कार्यक्रम को विकसित करने के लिए डालमिया भारत फाउंडेशन अर्थात डीबीएफ के साथ एक करार किया है।


4.इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स द्वारा कर्नल विनोद बिष्ट को अपने अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया।


5.युवा सलामी बल्लेबाज "रूतुराज गायकवाड़" आने वाली विजय हजारे ट्राफी में 20 सदस्यीय महाराष्ट्र के कप्तान के रूप में दिखेंगे।


6.रश्मि सामंत द्वारा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ अर्थात एसयू की अध्यक्ष के रूप में चयनित होने वाली प्रथम भारतीय महिला बनने के बाद इतिहास रच दिया है।


7.तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष "वाईवी सुब्बा रेड्डी" द्वारा कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य "विजयेंद्र सरस्वती" के साथ तमिलनाडु स्थित चेन्नई में देवी पद्मावती अम्मवारी मंदिर की आधारशिला रखी गयी।


8.मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी द्वारा लोगों की समस्याओं का तेजी से सुलझाने करने के उद्देश्य से एक हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर ‘1100’ पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है ।


9.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी द्वारा राज्य में 16 लाख से ज्यादा किसानों के लिए 12,110 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी योजना की शुरुआत करते हुए नौ किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।


10.‘वीर सुरेंद्र साई इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च’ अर्थात विम्सर के मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर शंकर रामचंदानी द्वारा बुरला कस्बे में क्लीनिक ओपन किया गया है। इस क्लिनिक पर मरीजों को उपचार कराने के लिए मात्र एक रुपया शुल्क चार्ज करना होगा।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 19 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar