☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Saturday, 20 February 2021

Current Affairs - 18 February 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चेन्नई में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक अर्थात एमके-1ए सेना को सौंपा गया तथा तमिलनाडु एवं केरल में बहुत सी परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया गया।

2.टाटा मोटर्स द्वारा मार्क लिस्टोसेला को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

3.पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी द्वारा घोषणा की गयी है कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार प्रत्येक बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से नीचेके परिवार के बैंक खाते में पिछले पांच महीने के मुफ्त चावल की कीमत के बराबर तकरीबन 3,000 रुपये डालेगी।

4.मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमणियम द्वारा कहा गया कि 2021-22 के बजट में जिन सुधार उपायों की घोषणा गई है, ये उपाय भारत को 5,000 अरब डॉलर तथा उससे ऊपर की अर्थव्यवस्था बनाने में प्रमुख भूमिका अदा करेंगे।

5.छत्तीसगढ़ में लोगों को नकद निकासी के लिए दूरदराज के गांवों तथा ग्रामीण बाजारों अथवा 'हाटों' के चक्कर लगाने वाले छह एटीएम वैन को राज्य के पंचायत तथा ग्रामीण विकास मंत्री "टीएस सिंह देव" द्वारा ग्रीन सिग्नल दिया गया।

6.पूरी दुनिया के 120 से ज्यादा देशों द्वारा ब्रिटेन के वकील "करीम खान" को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय अर्थात आईसीसी का अगले प्रॉसीक्यूटर के रूप में चयनित किया गया।

7.संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मूल की एक कर्मी आकांक्षा अरोड़ा ने इस वैश्विक संगठन का अगला महासचिव बनने के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।

8.आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर इंग्लैंड के माइकल गॉ तथा रिचर्ड इलिंगवर्थ कराची तथा लाहौर में 20 फरवरी 2021 से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र में एम्पायर के रूप मे दिखेंगे।

9.सीरिया को भारत द्वारा 2,000 मीट्रिक टन चावल भेंट किया गया। इसके लिए अरब गणराज्य से अनुरोध किया गया था।

10.पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश "न्यायमूर्ति पी. वेंकट संजय कुमार" मणिपुर के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये गए हैं।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 18 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar