शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.तृणमूल कांग्रेस दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की गयी।
2.इंडियन सुपर लीग अर्थात आईएसएल टीम बेंगलुरू एफसी द्वारा इटली के अनुभवी "मार्को पेजाउली" को अपना नया मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किया गया।
3.एनटीएलएफ अर्थात नैसकॉम टेक्नालॉजी एंड लीडरशिप फोरम के 29वें संस्करण फरवरी में आयोजित किया जाएगा।
4.सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने घोषणा की है कि उसकी सहायक उत्तर पूर्व इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन की कामेंग जलविद्युत परियोजना की चौथी इकाई द्वारा व्यावसायिक रूप से परिचालन शुरूआत कर दी गयी है। इस परियोजना की क्षमता 150 मेगावाट की है।
5.हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा वर्तमान विधायक सुजान सिंह पठानिया का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
6.शार्ट फिल्म बिट्टू ’को 93वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म सीरीज के अंतर्गत शीर्ष 10 फिल्मों में चयनित किया गया है।
7.केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि प्रथम भारत खिलौना मेला 27 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
8.जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 213 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गए बस स्टैंड-सह-बहुस्तरीय कार पार्किंग तथा एक व्यवसायिक परिसर का उद्घाटन किया गया।
9.जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बाढ़ की वजह से हो सकने वाले नुकसान के पूर्वानुमान से सम्बंधित एक सहयोगात्मक परियोजना के लिए ब्रिटेन की एक अंतरिक्ष एजेंसी के के साथ सहयोगी के रूप में हाथ मिलाया है।
10.केरल की एक रोबोटिक्स कंपनी द्वारा प्रौद्योगिकी तथा स्वचालन का उपयोग करते हुए 4,000 वर्ष प्राचीन कठपुतली कला के संरक्षण के उद्देश्य से एक कार्यक्रम शुरूआत की है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 17 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar