शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कारोबार में संभावनाएं खोजने तथा निवेश करने के लिए गल्फ ऑयल इंटरनेशनल के साथ समझौता किया है।
2.विलिस टावर्स वाटसन के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 2021 के दौरान वेतन में 6.4℅ व्रद्धि की आशा व्यक्त की है, जो वर्ष 2020 की औसत बढ़ोतरी 5.9 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है।
3.बाजार नियामक सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अर्थात एनएसई को उसके कारोबारी सदस्यों को मंच की टिक-बाई-टिक अर्थात टीबीटी डाटा अपूर्ति प्रणाली में बराबरी के सिद्धांत का पालन न करने के अपराध में 1 करोड़ रुपये जुर्माना के तौर पर लगाया गया है।
4.भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लि. से पैसा निकालने पर स्टे लगा दिया है।
5.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा बताया गया है कि पेंटागन द्वारा एक कार्यबल का गठन किया गया है। यह कार्यालय चीन द्वारा पेश की जा रही चुनौती से निपटने के लिए आने वाले कुछ महीने में अपने सुझाव प्रस्तुत करेगा।
6.भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास - द्विवार्षिक थिएटर स्तरीय सामरिक तैयारी युद्धाभ्यास अर्थात ट्रोपेक्स 21, जो कि जनवरी की सगुरुआत में शुरू हुआ था, वर्तमान में भारतीय नौसेना की सभी सामरिक इकाइयों की पूर्णतः भागीदारी के साथ जारी है। इसमे जहाज, पनडुब्बियां, विमान के साथ-साथ भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना तथा तटरक्षक बल की इकाइयां शामिल हैं।
7.पानी की सतह के नीचे काम करने वाली नौसैनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों के क्षेत्र में अनुसंधान के विषय पर भारतीय नौसेना तथा आईआईटी के मध्य सम्बन्धों को आगे बढ़ने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
8.बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज "जयदेव उनादकट" 20 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की अगुवाई करेंगे ।
9.अभिन भास्कर देवडिगा(कर्नाटक) तथा एंसी सोजन(केरल) ने 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिवस अंडर 20 पुरूष तथा महिला वर्ग में 200 मीटर का खिताब अपने नाम किया ।
10.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अर्थात आईआईटी, गांधीनगर के निदेशक एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मान पाने वाले "सुधीर के जैन" को अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग अर्थात एनएई के एक अंतरराष्ट्रीय सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।
11.मानसा वाराणसी जो कि तेलंगाना की एक इंजीनियर हैं, इन्हें मुंबई में वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 के ताज से नवाजा गया।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 16 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar