☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Sunday, 14 February 2021

Current Affairs - 13 February 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform


1.अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट मैच में 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं तथा इसके साथ ही वे महान कप्तानों कपिल देव तथा अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हो गये हैं।

2.आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में मुख्य भूमिका निभाने करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अर्थात आईसीसी के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी’ के पहले पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

3.रानी रामपाल  जो कि भारतीय हॉकी टीम की कप्तान हैं ये बीबीसी ‘साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार’ के लिए शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी, युवा निशानेबाज मनु भाकर, तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी पहलवान विनेश फोगाट और फर्राटा धाविका दुती चंद से प्रतियोगिता करेगी।

4.भारतीय टेनिस में कोरोना के ब्रेक के बाद अगले महीने देश के अलग अलग हिस्सों में 78 टूर्नामेंटों का आयोजन होगा जिसमें 2020 राष्ट्रीय चैंपियनशिप तथा छह आईटीएफ टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

5.फिल्म निर्माता विनोदराज पी एस की निर्देशित की गई भारतीय फिल्म “पेबल्स” को 50वें रोटरडैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘टाइगर’ पुरस्कार से सम्मानित हुई है।

6.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया गया।

7.देश की प्रथम भू-तापीय बिजली परियोजना पूर्वी लद्दाख के पूगा गांव में स्थापित की जाएगी।

8.वैज्ञानिकों को असम तथा अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर बसे हिमबस्ती गाँव में भूकंप का पहला भूगर्भीय साक्ष्य मिला है।

9.वैज्ञानिक जल्द ही बीजगणित तथा ज्यामिति के विभाजन पर स्थित अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करके एक बेहतरीन एल्गोरिदम विकसित कर सकते हैं जो अधिक कुशल मशीन लर्निंग एप्लीकेशन सीखने में उपयोगी सिद्ध होगी।

10.छात्रों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों तथा स्कूलों के नेतृत्व में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आगे रखने के साथ-साथ लगातार सीखने की संस्कृति तैयार करने के लिए 'एन्गेज विद साइंस' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।


पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 13 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar