शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.बांग्लादेश फिल्म समारोह 2021 का थर्ड संस्करण कोलकाता में शुरू किया गया।
2.आतिथ्य सत्कार कंपनी एशियन होटल्स (वेस्ट) द्वारा कहा गया है कि सुशील कुमार गुप्ता द्वारा कंपनी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
3.केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को उत्तरी सिरे कासरगोड़ से जोड़ने वाली अर्द्ध-द्रुत गति की रेल परियोजना के लिए 64,000 करोड़ रुपये की संशोधित ऋण इक्कठा करने की योजना को मंजूरी प्रदान की है।
4.नार्दर्न वारियर्स द्वारा गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते फाइनल में दिल्ली बुल्स को आठ विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में दूसरी ट्राफी जीती।
5.आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी द्वारा एक 'यंग डिजिटल नेटिव्स इनोवेटर्स लैब' बनाये जाने का ऐलान किया गया है। इस लेबी मे जिसमें सभी क्षेत्र से युवा शामिल होकर ट्रांसफॉर्मेटिव डिजिटल रणनीतियों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
6.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में दो अस्पतालों की आधारशिला रखी गयी तथा असम के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को बनाने के लिए एक कार्यक्रम असोम माला का शुभारंभ किया।
7.केन्द्रीय सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा पुणे में कोरोना टीकाकरण तथा आत्मनिर्भर भारत पर मोबाइल जागरूकता अभियान का शुरू किया गया।
8.भारत कोरोना के टीके लगाने की संख्या के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
9.25वीं हुनर हाट महाराजा कॉलेज ग्राउंड चामाराजपुरम मैसूरु (कर्नाटक) में 06 फरवरी 2021 से 14 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जा रही है।
10.पर्यटन मंत्रालय द्वारा "देखो अपना देश" अभियान के तहत खगोलीय पर्यटन: प्रकृति आधारित पर्यटन की अगली सीमा" शीर्षक से वेबिनार का आयोजन किया गया।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 12 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar