शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वत्तनारायण ने घोषणा की है कि बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थापित की जाने वाली नादप्रभु केम्पेगौड़ा की मूर्ति जो कि 108 फुट ऊंची होगी वह लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा में तकीयके की जा रही है। ये प्रतिमा अगले 2022 तक तैयार हो जायेगी।
2.देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 2,433 करोड़ रुपये की पाइपलाइन बिछाकर पश्चिम बंगाल को भारत के गैस मानचित्र पर जगह प्रदान की है।
3.असम में विधानसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण द्वारा राज्य के 7.47 लाख चाय बागान श्रमिकों को करीब 224 करोड़ रुपये बांटे गए है जिसमे हर एक श्रमिक को 3,000 रुपये प्रदान किये गए हैं।
4.अकाली दल की वयोवृद्ध नेता सतवंत कौर संधू का 80 साल की उम्र में मोहाली में निधन हो गया।
5.प्रख्यात रंगकर्मी तथा रंगमंच निर्देशक पद्म श्री बंसी कौल का 72 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया।
6.सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा कहा जिक है कि प्रतिष्ठित आकाशवाणी संगीत समारोह का नाम भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के नाम पर किया जाएगा।
7.बंगाल द्वारा 20 फरवरी से 14 मार्च तक छह शहरों में होने वाले आगामी विजय हजारे ट्राफी घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिये अनुष्टुप मजूमदार को कप्तान बरकरार रखा है।
8.उत्तराखंड की अंकिता धयानी द्वारा गुवाहाटी में 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन लंबी दूरी की धाविका के रूप में अपने टैलेंट की झलक देते हुए महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में सुनीता रानी के राष्ट्रीय अंडर 20 रिकार्ड को तोड़ दिया।
9.उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
10.चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक अर्थात नाबार्ड द्वारा ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष अर्थात आरआईडीएफ के तहत देशभर में विभिन्न ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 30,200 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की है, इनमें से 16,500 करोड़ रुपये की रकम बाटी जा चुकी है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 11 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar