शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि भारत पूरी दुनिया मे अकेला ऐसा देश है, जिसके द्वारा मात्र 21 दिनों में 50 लाख से ज्यादा लोगों का कोविड-19 टीकाकरण पूरा किया है।
2.भवेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त अर्थात सीआईसी के रूप में नियुक्त किया गया है। ये एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भी हैं।
3.भारतीय रिजर्व बैंक अर्थात आरबीआई के गवर्नर "शक्तिकांत दास" ने कहा है कि आरबीआई आगामी वित्त वर्ष के लिए 12 लाख करोड़ रुपये की भारी भरकम सरकारी उधारी को बिना किसी दिक्कत के जुटा लेगा।
4-.देहरादून में 173 करोड़ रू की लागत से बनने वाली साइंस सिटी बनाने के लिए उत्तराखंड विज्ञान तथा प्राद्यौगिकी परिषद अर्थात यूकॉस्ट और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् अर्थात एनसीएसएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
5.संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की है कि ‘ग्लोबल वार्मिंग’ से निपटने के प्रयासो
में सरकारों और कारोबारों को शामिल करने के लिए अमेरिकी अरबपति माइकल ब्लूमबर्ग को फिर से विशेष दूत नियुक्त किया है।
6.वर्ष 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख रहे जनरल के. एस. थिमैया के पैतृक घर ‘‘सनी साइड’’ को संग्रहालय में बदल दिया गया है। इसका उद्घाटन कोडागु जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया।
7.वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय अर्थात एमसीए डेटा विश्लेषण संचालित एमसीए21 वर्जन 3.0 लॉन्च किया जाएगा।
8.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बताया गया है कि डिफेंस इंडियास्टार्ट-अप चैलेंज अर्थात डीआईएससी में भाग लेने वाले 1200 से ज्यादा स्टार्ट-अप्सऔर नवोन्मेषकों में से 60 विजेताओं को प्रोटोटाइप बनाने हेतु 1.5 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया गया है ।
9.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अर्थात एचएएल द्वारा दिनांक 5 फरवरी, 2021 को बेंगलुरु के वायु सेना स्टेशन येहलंका में चल रहे एयरो इंडिया 2021 के दौरान अपने 16 एएलएच अनुबंध के भाग के तौर पर भारतीय नौसेना को तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर अर्थात एएलएच एमके III तथा भारतीय तटरक्षक को दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर अर्थात एएलएच सौंपे हैं ।
10.शिक्षा मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में एमओई के समग्र शिक्षा के तहत वित्त पोषित आवासीय स्कूलों तथा छात्रावासों का नाम बदलकर “सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय/छात्रावास” के रूप में रखने की घोषणा की है।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 10 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar