शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.त्रिवेंद्र सिंह रावत जो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री है, इनके द्वारा रुद्रप्रयाग जिले में स्थित काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।
2.सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. अर्थात सीआईएल ने कार्बन उत्सर्जन कम करने तथा परिचालन दक्षता एवं लाभ को बढ़ाने के उद्देश्य से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. अर्थात ईईएसएल के साथ समझौता किया गया है।
3.गूगल क्लाउड द्वारा बिक्रम सिंह बेदी को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की गयी है।
4.आईआईटी खड़गपुर ने समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी सार्वभौमिक शहरी योजना की रूपरेखा विकसित करने को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स अर्थात एनआईयूए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
5.सार्वजनिक क्षेत्र की भेल द्वारा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 1600 मेगावाट क्षमता की गदरवाड़ा तापीय बिजली परियोजना की दूसरी इकाई चालू कर दी है।
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल में अपने दौरे के दौरान हल्दिया में तेल, गैस और आधारभूत संरचना से जुड़ी 4700 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को समर्पित किया।
7.अमेरिका की विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने घोषणा की है कि उसने अपने विमानों के रख-रखाव, मरम्मत कार्य के लिए एयर वर्क्स ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाई है, इसके अंतर्गत नौसेना के पोसीडोन 8 आई समुद्री गश्ती विमान तथा वायुसेना के वीआईपी बेड़े की मरम्मत, रख-रखाव का काम भी किया जाएगा।
8.फ्यूजीफिल्म द्वारा देश में 100 स्वास्थ्य जांच केंद्र खोलने के लिए 20 करोड़ डॉलर लगभग 1,450 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की गयी है।
9.गुजरात सरकार गंधीनगर जिले के नासमेड गांव में भारतीय कौशल संस्थान अर्थात आईआईएस की स्थापना कर रही है।
10.भारतीय सेना की अहमदनगर छावनी ने हाल में विजय मशाल की मेजबानी की जिसे वर्ष 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लाया गया था।
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 09 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar