☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Tuesday, 9 February 2021

Current Affairs - 06 & 07 February 2021

शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform

1.सीएसआईआर-सीएमईआरआई-सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर फार्म मशीनरी द्वारा लुधियाना (पंजाब) के गिल रोड स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्म मशीनरी (सीओईएफएम)आवासीय कॉलोनी को 24X7 घंटे बिजली देने के लिए अधिकतम 50 किलो वॉल की क्षमता वाले ऑफ-ग्रिड सोलर-बायोडीजल हाइब्रिड मिनीग्रिड सिस्टम विकसित किया है।

2.टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अर्थात टीसीपीएल खुद के उत्पाद पोर्टफोलियो को विस्तारित करने के लिये बेंगलुरू की कोट्टरम एग्रो फूड्स को 155.8 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।

3.पेंशन कोष नियामक तथा विकास प्राधिकरण अर्थात पीएफआरडीए को राजस्व विभाग से एनपीएस अर्थात नई पेंशन प्रणली तथा अटल पेंशन योजना अर्थात एपीवाई अंशधारकों के लिये ई-केवाईसी सेवाओं की मंजूरी मिल गयी है।

4.भारत और बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने घोषणा की है कि वे क्रिकेट के सभी प्रारूपण से सन्यास लेंगे ।

5.ट्रीवीट्रोन हेल्थकेयर के चेयरमैन जीएसके वेलु को 2021 के लिये फिक्की- तमिलनाडु राज्य परिषद के चेयरमैन के रूप में चुने गए है।

6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का ‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोहों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया गया।

7.भारतीय वायु सेना, 3 और 4 फरवरी 2021 को येलहंका वायु सेना स्टेशन में वायुसेना प्रमुखों अर्थात सीएएस के कॉन्क्लेव की मेजबानी की गई।

8.वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने 01 फरवरी, 2021 को संसद में पेश किए गए वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में गैर-सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्यों के स्वामित्व वाले स्कूलों के सहयोग से देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव किया गया है।

9.विश्व आर्द्रभूमि दिवस के मौके पर पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंत्रालय के तहत आने वाले संस्थान राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केन्द्र अर्थात एनसीएससीएम, चेन्नई के भाग के रूप में आर्द्रभूमि संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र अर्थात सीडब्ल्यूसीएम की स्थापना की घोषणा की गयी है।

10.पीएफसी द्वारा 10 साल से ज्यादा समय के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सीनियर अनसिक्योर्ड यूएसडी बॉन्ड्स जारी किए गए।



पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 06 और 07 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar