शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.सरकार ने पिछले साल 2019-20 की सकल घरेलू उत्पाद अर्थात जीडीपी की बढ़ोतरी दर को कम करके 4 प्रतिशत कर दी है। सरकार ने पहले इसके 4.2% रहने का अनुमान जताया था।
2.आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक दिसंबर, 2020 में 133.8 पर रहा था। इस सूचकांक में दिसंबर, 2019 की तुलना में 1.3 फीसदी (अनंतिम) की कमी दर्ज की गई थी।
3.दिनांक 26 जनवरी, 2021 को राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के समय सेना के तीनों अंगों के बीच जाट रेजिमेंटल सेंटर की मार्चिंग टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी के रूप में चयनित किया गया है।
4.राज्यों में शिक्षण, सीखने तक परिणामों को और अधिक बेहतरीन बनाने की शिक्षा मंत्रालय की स्टार्स परियोजना अर्थात स्ट्रेन्दनिंग टीचिंग, लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स के क्रियान्वयन को आर्थिक सहायता देने के लिए आर्थिकमामलों के विभाग अर्थात डीईए तथा विश्व बैंक के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
5.पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत पर्व 2021 में तीन वर्चुअल मंडप, देखो अपना देश, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तथा अतुल्य भारत समर्पित किया गया।
6.सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. अर्थात ओपीटीसीएल द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भुवनेश्वर अर्थात आईआईटी-भुवनेश्वर के साथ एक सहमति ज्ञापन अर्थात एमओयू साइन किए हैं। इस समझौते के अंतर्गत आईआईटी-भुवनेश्वर में ओपीटीसीएल की पीठ स्थापित की जाएगी।
7.हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लि. अमेरिका की कंपनी पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज का 82.5 लाख डॉलर अर्थात 60 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
8.भारतीय क्रिकेट बोर्ड 87 साल में पहली बार अपने प्रमुख प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी आयोजित नहीं की जाएगी जबकि विजय हजारे ट्रॉफी खेली जायेगी क्योंकि प्रदेश ईकाइयां इसे आयोजित करना चाहती हैं ।
9.चीन द्वारा अपने महत्वपूर्ण सहयोगी पाकिस्तान के लिए बेहतर रडार प्रणाली तथा लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस दूसरा नौसैनिक लड़ाकू पोत पेश किया है।
10.लखनऊ मेट्रो अल्ट्रा वॉयलेट अंर्तगत पराबैंगनी किरणों से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की प्रथम मेट्रो सेवा बन गई है।
1. The government has reduced the GDP growth rate of 2019-20 to 4 percent in the last year 2019-20. The government had earlier estimated it to be 4.2%.
2. The eight core industries composite index stood at 133.8 in December 2020. The index recorded a decrease of 1.3 percent (provisional) as compared to December, 2019.
3. The Jat Regimental Center's marching contingent has been selected as the best marching contingent among the three wings of the Army during the Republic Day Parade on the majestic Rajpath on 26 January 2021.
4. Signing of agreement between the Department of Economic Affairs i.e. DEA and World Bank to finance the implementation of STARS project of Ministry of Education i.e.Standing Teaching, Learning and Results for States to make the teaching, learning and outcomes better in the states. Have been done.
5. Three virtual pavilions, Dekho Apna Desh, Statue of Unity and Incredible India, were dedicated by the Ministry of Tourism at Bharat Parv 2021.
6. Public sector company Odisha Power Transmission Corporation Ltd. That is, OPTCL has signed an MoU ie MoU with Indian Institute of Technology-Bhubaneswar ie IIT-Bhubaneswar. Under this agreement, OPTCL bench will be set up at IIT-Bhubaneswar.
7.Hapiest Minds Technologies Ltd. The US company will acquire Pimcor Global Services for $ 82.5 million ie Rs 60 crore.
8. Indian Cricket Board will not hold its flagship first-class domestic tournament Ranji Trophy for the first time in 87 years while Vijay Hazare Trophy will be played as the state units want to conduct it.
9. China has introduced a second naval fighter vessel equipped with better radar system and long-range missiles for its important ally Pakistan.
10.Lucknow Metro Ultra Violet has become India's first metro service to sanitize metro coaches with ultraviolet rays.
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 03 फरवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar