शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में भारत पर्व-2021 का उद्घाटन किया गया।
2.अयोध्या के निकट धन्नीपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के साथ ही वृक्षारोपण से अयोध्या मस्जिद परियोजना की औपचारिक शुरूआत की गयी, यह स्थान राम जन्मभूमि से लगभग 24 किलोमीटर दूरी पर है।
3.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी. के. जोशी द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के एक बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
4.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा 2021 में भारत की विकास दर 11.5% रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
5.केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और सीमा शुल्क विभाग के दो अधिकारी राष्ट्रपति प्रशंसा प्रमाण पत्र पुरस्कार और विशेष उत्कृष्ट सेवा पदक पुरस्कार के लिए चुने गए।
6.भारत के सीनियर आफ स्पिनर आर अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है ।
7.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के मरीना बीच में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण किया।
8.स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने ओमान में 25 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है।
9.भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों प्रमिला जयपाल और राजा कृष्णमूर्ति को हाउस स्पीकर नैंसी पलोसी ने बजट और कोविड-19 महामारी पर अमेरिकी कांग्रेस की प्रमुख समितियों में शामिल किया है।
10.प्रख्यात अर्थशास्त्री जेनेट येलेन ने अमेरिका की वित्तमंत्री के रुप में कार्यभार संभाल लिया, येलेन अमेरिका के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री बन गयी हैं।
1. Bharat Parva-2021 was inaugurated by Lok Sabha Speaker Om Birla in the presence of Culture and Tourism Minister Prahlad Patel.
2. With the hoisting of the tricolor on the occasion of Republic Day in Dhanipur near Ayodhya, the formalization of the Ayodhya Masjid project was started by planting trees, this place is about 24 kilometers from Ram Janmabhoomi.
3. Lieutenant Governor of Andaman and Nicobar Islands Admiral (Retd.) D.K. A fleet of electric buses was flagged off by Joshi.
4. The International Monetary Fund has projected India's growth rate to be 11.5% in 2021.
5. Two officers of the Central Board of Direct Taxes and the Customs Department were selected for the Presidential Commendation Certificate Award and the Special Outstanding Service Medal Award.
6. India's senior off-spinner R Ashwin and wicket-keeper batsman Rishabh Pant have been nominated for the International Cricket Council's New Player of the Month Award.
7. Chief Minister of Tamil Nadu Palaniswami held former Chief Minister J.M. Jayalalithaa's memorial unveiled.
8. Sterling & Wilson Solar has commissioned a 25 MW solar power project in Oman.
9. Indian-American lawmakers Pramila Jaipal and Raja Krishnamurthy have been inducted by House Speaker Nancy Pelosi into the US Congress' major committees on the budget and the Kovid-19 epidemic.
10. Eminent economist Janet Yellen took over as the US finance minister, Yellen became the first woman finance minister in US history.
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 31 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar