☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Thursday, 28 January 2021

Current Affairs - 28 January 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform




1.श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आने वाले सत्र के लिये क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है।

2.तेलंगाना के राज्यपाल टी. सुंदरराजन द्वारा आयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिये 1,00,001 रुपये का योगदान दिया गया ।

3.केरल में खोजी गई नई चीटी  की प्रजातियों का नाम जेएनसीएएसआर के शोधकर्ता, विकासमूलक जीवविज्ञानी प्रोफेसर अमिताभ जोशी के नाम पर रखा गया।

4.उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को फ्री कोचिंग दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाने वाला गोरखपुर प्रदेश का पहला जिला बन गया है।

5.आपदाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र कुमार भंडारी को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके काम के लिए 2021 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है।

6.पाकिस्तान की योजना 2022-23 में सबसे आधुनिक 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की है जिससे डाउनलोड की गति 10 गुना बढ़कर एक गीगाबाइट प्रतिसेकंड (जीबीपीएस) हो जाएगी और देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

7.वित्त मंत्रालय ने मध्य प्रदेश को नागरिक केंद्रित सुधारों को लेकर पूंजीगत व्यय के लिये अतिरिक्त 660 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

8.सेल महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अपने फेरो मिश्र धातु संयंत्र में केंद्र सरकार की मदद से भारत का पहला गैस-से-एथेनॉल संयंत्र लगाने की योजना बना रही है।

9.एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट (एक्जिम) बैंक ऑफ इंडिया अगले वित्त वर्ष 2021-22 में बांड निर्गम से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है।

10.एक समय विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में शामिल रहे फिलिपो वोलैंड्री को इटली की डेविस कप टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वह कोरैडो बाराजुट्टी की जगह लेंगे जो 20 साल तक इस पद पर रहे।

1. Sri Lanka's finest batsman Kumar Sangakkara has been appointed as the Director of Cricket for the upcoming season by the Rajasthan Royals, the franchise of the Indian Premier League.

2. Telangana Governor T. Sundararajan contributed Rs 1,00,001 for the construction of Lord Ram's temple in Ayodhya.

3. The new cheetah species discovered in Kerala is named after JNCASR researcher, evolutionary biologist Professor Amitabh Joshi.

4. Gorakhpur has become the first district in the state to take steps towards providing free coaching to students for competitive examinations in Uttar Pradesh.

5. Rajendra Kumar Bhandari, who started scientific studies on disaster, has been selected for the Subhash Chandra Bose Disaster Management Award of 2021 for his work in the field of disaster management.

6. Pakistan plans to introduce the most modern 5G internet service in 2022-23 which will increase download speed by 10 times to one gigabyte per second (Gbps) and accelerate economic activity in the country.

7. Ministry of Finance has allocated an additional Rs 660 crore to Madhya Pradesh for capital expenditure on citizen-centric reforms.

8. Cell is planning to set up India's first gas-to-ethanol plant at its ferro alloy plant in Chandrapur, Maharashtra with the help of the central government.

9.Export-Import (Exim) Bank of India is preparing to raise $ 3 billion from the bond issue in the next financial year 2021-22.

10. Filippo Volandri, who was once in the top 25 in the world rankings, has been appointed as captain of Italy's Davis Cup team, replacing Corrado Barzutti who held the post for 20 years.



पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 28 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar