शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक स्थायी प्रदर्शनी तथा एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन किया गया।
2.केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा गोवा के पंजिम में आयोजित एक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये “श्रमशक्ति”, जोकि एक राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल है, का शुभारंभ किया गया।
3.सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अर्थात आईआईटी द्वारा आईआईटी रुड़की में राजमार्ग अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अनुसंधान तथा विकास एवं पठन-पाठन और प्रशिक्षण पर केन्द्रित एक प्रोफेसर चेयर जारी रखने पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
4.राजस्थान में पोटाश की विशेष खनन तकनीक यानी सोल्यूशन माइनिंग पर व्यावहारिक अध्ययन करने के लिए मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड अर्थात एमईसीएल, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड अर्थात आरएसएमएमएल तथा राजस्थान सरकार के खान एवं भू-विज्ञान विभाग अर्थात डीएमजी के मध्य एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
5.'चलो बुलावा आया है' तथा 'तुने मुझे बुलाया शेरा वालीए' जैसे भक्ति गीतों के लिए लोकप्रिय 'भजन' गायक नरेंद्र चंचल का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह के थे।
6.बेंगलुरु में 3 फरवरी से आयोजित होने वाले एयरो इंडिया शो के 13 वें संस्करण में सूर्या किरण की भारतीय एरोबैटिक टीम पहली बार सारंग एरोबेटिक टीम के साथ प्रदर्शन करेगी।
7.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा ठाणे जिले के कल्याण को डोंबिवली से जोड़ने वाले पटरी पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया गया।
8.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा में नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
9.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति भवन में उनके एक चित्र का अनावरण किया गया।
10.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर में कोलकाता में पराक्रम दिवस समारोह का उद्घाटन किया।
1. A permanent exhibition and a projection mapping show on Netaji Subhash Chandra Bose were inaugurated at the Victoria Memorial by Prime Minister Narendra Modi.
2. "Shram Shakti", a national migration assistance portal, was launched through video conference at a function organized by Panjim, Goa by the Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda.
3. An MoU has been signed by the Ministry of Road Transport and Highways and Indian Institute of Technology, ie IIT, to continue a Professor Chair focusing on research and development and reading and teaching and training in the field of highway infrastructure development at IIT Roorkee.
4. A tripartite agreement between Mineral Exploration Corporation Limited ie MECL, Rajasthan State Mines and Minerals Limited ie RSMML and the Department of Mines and Geology of the Government of Rajasthan ie DMG for carrying out practical study on special mining technique of potash in Rajasthan. It has been signed.
5. The popular 'Bhajan' singer Narendra Chanchal died at the age of 76 for devotional songs like 'Chalo Bulawa Aaya Hai' and 'Tune Mere Bula Shera Waliye'. He belonged to
6. Surya Kiran's Indian aerobatic team will perform with Sarang Aerobatic Team for the first time in the 13th edition of Aero India Show to be held in Bengaluru from 3 February.
7. The track bridge connecting Kalyan of Thane district to Dombivli was inaugurated through video conference by Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray.
8. The newly constructed multipurpose indoor stadium in Noida was inaugurated by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.
9. A portrait of freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose was unveiled by President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan on the occasion of 125th birth anniversary.
10. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the might day celebration in Kolkata on the occasion of 125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose.
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 27 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar