शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की सहायता से युवेंटस ने नैपोली को 2-0 से हराकर रिकार्ड नौवीं बार इटालियन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
2. भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में चिली की सीनियर टीम को 3-2 से हराया।
3.केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाओं के लिये एक आरएंडडी पोर्टल का अनावरण किया गया।
4.भारतीय रेलवे वित्त निगम की प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम आईपीओ से सरकार को 1,544 करोड़ रुपये प्रदान किये जायेंगे।
5.केंद्रीय मंत्रिमंडल दवाई केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर स्थित 850 मेगावाट की रतले पनबिजली (एचई) परियोजना के लिए 5281.94 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
6.केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा गुजरात के हजीरा में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एलएनजी आपूर्ति से संबंधित पहले लघुस्तरीय बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया गया।
7.भारत रोड नेटवर्क लि. अर्थात बीआरएनएल ने अपनी ओडिशा की सड़क परियोजनाओं की बिक्री के लिए इंडिया हाईवे कन्सेशंस ट्रस्ट के साथ समझौता किया है।
8.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ‘यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ के प्रमुख नियुक्त किए गए माइकल पैक ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
9.आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. ने गुड होस्ट में अपनी 24.48% हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।
10.श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा द्वारा फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की गई है।
1. With the goal of Cristiano Ronaldo, Yuventus defeated Napoli 2–0 to clinch the record ninth Italian Super Cup football tournament title.
2. The Indian women's junior hockey team made a brilliant comeback after trailing by one goal and defeated the Chilean senior team 3–2 at the Prince of Wales Country Club.
3. An R&D portal for research projects in food processing sector was unveiled by Union Minister Rameshwar Teli.
4. Rs 1,544 crore will be provided to the government from the initial public issue IPO of Indian Railways Finance Corporation.
5. Approval was approved for investment of Rs.5281.94 crore for 850 MW Ratale Hydroelectric (HE) project located on river Chenab in Kishtwar district of Union Territory of Medicine, Union of Jammu and Kashmir.
6. The first small-scale infrastructure related to LNG supply through video conference was inaugurated at Hazira, Gujarat by Union Petroleum, Natural Gas and Steel Minister Dharmendra Pradhan.
7.Bharat Road Network Ltd. That is, BRNL has tied up with India Highway Concessions Trust for the sale of its Odisha road projects.
8. Michael Pack, who was appointed the head of the US Agency for Global Media, has resigned from the post of former US President Donald Trump.
9. Housing loan company HDFC Ltd. Has tied up to sell its 24.48% stake in Good Host.
10. Sri Lankan fast bowler Lasith Malinga has announced his retirement from franchise cricket.
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 25 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar