☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Sunday, 24 January 2021

Current Affairs - 24 January 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform




1.इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय क्वांटम कंप्यूटिंग पर आधारित शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिये अमेजन वेब सर्विसेज अर्थात एडब्ल्यूएस की मदद से देश में एक क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन लैब स्थापित की जाएगी।

2.खेल तथा युवा मामलों के मंत्री किरण रिजीजू को अस्थायी रूप से आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। 

3.जो बाइडेन द्वारा अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली गयी। तथा कमला हैरिस द्वारा पहली महिला उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली गयी।

4.वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत का 48 वर्ष की उम्र में नयी दिल्ली में निधन हो गया।

5.अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

6.नीति आयोग द्वारा जारी दूसरे नवाचार सूचकांक में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल को शीर्ष पांच राज्यों में स्थान मिला।

7.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को करीब 2691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि जारी की।

8.रेल मंत्रालय दवाई ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर "नेताजी एक्सप्रेस" कर दिया गया है।

9.सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

10.अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की शाखा अडाणी सोलर एनर्जी कच्छ वन लिमिटेड द्वारा गुजरात के कच्छ में 150 मेगावाट का सौर संयंत्र चालू किया गया है।

1. To promote research and development based on Quantum Computing, Ministry of Electronics and Information Technology, a Quantum Computing Application Lab will be set up in the country with the help of Amazon Web Services ie AWS.

2. Sports and Youth Affairs Minister Kiran Rijiju has been temporarily given additional charge of the Ministry of AYUSH.

3. Joe Biden was sworn in as the 46th President of America.  And Kamla Harris was sworn in as the first female Vice President.

4. Congress MLA from Vallabhnagar Gajendra Shaktawat died at the age of 48 in New Delhi.

5. Former Governor of Arunachal Pradesh Mata Prasad died at the age of 95.

6. Karnataka, Maharashtra, Tamil Nadu, Telangana and Kerala were ranked in the top five states in the second innovation index released by the Policy Commission.

7. Prime Minister Narendra Modi released financial assistance amounting to about Rs. 2691 crore to 6.1 lakh beneficiaries of Uttar Pradesh under Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana.

8.Rail Ministry of medicine train number 12311/12312 Howrah-Kalka Mail has been renamed as "Netaji Express".

Siddhartha Mohanty has been appointed as the new Managing Director of Life Insurance Corporation of India, ie LIC.

10. A 150 MW solar plant has been commissioned by Adani Solar Energy Kutch Forest Limited, a branch of Adani Green Energy Limited, in Kutch, Gujarat.



पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 24 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar