शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.ब्रिटेन की सरकार ने इंग्लैंड की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के उद्देश्य से सोमवार को नए कानून घोषित किये जिसके तहत प्रतिमाओं तथा स्मारकों को मनमाने तरीके से नहीं हटाया जा सकेगा।
2.भारतीय क्रिकेट बोर्ड अर्थात बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्राफी बरकरार रखने के लिये पांच करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की गयी।
3.वैश्विक संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल ने घोषणा की है कि भारत में उसके सीईओ तथा कंट्री हेड रमेश नायर द्वारा कंपनी छोड़ दी गयी है और राधा धीर को नए सीईओ बने है।
4.प्रमुख आटो उपकरण कंपनी मदरसन ग्रुप प्लास्टिक मोल्डेड पार्ट्स और संबंधित उपकरणों के आपूर्तिकर्ता तुर्की के प्लास्ट मेट ग्रुप की बहुलांश हिस्सेदारी लेगी।
5.अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के रोहित चोपड़ा को उपभोक्ता वित्त संरक्षण ब्यूरो का प्रमुख नामित किया।
6.केंद्र सरकार ने हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है।
7.हाल ही में शामिल राफेल लड़ाकू विमान 26 जनवरी को भारत की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा एवं फ्लाईपास्ट का समापन इस विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में उड़ान भरने के द्वारा होगा।
8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के परभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
9.अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट एवं अध्यक्षा डॉ. वी शांता का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
10.नोएडा में साइबर अपराधों को रोकने के लिए नोएडा कमिश्नरेट ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ करार किया है।
1. The British government on Monday announced new laws aimed at preserving the cultural and historical heritage of England, under which statues and monuments will not be arbitrarily removed.
2. Indian Cricket Board, ie BCCI, announced a bonus of five crore rupees for the Indian cricket team to retain the Border-Gavaskar Trophy with a 2–1 win in the four-match series against Australia.
3. Global property advisory firm JLL has announced that its CEO in India and Country Head Ramesh Nair has left the company and Radha Dhir has been appointed as the new CEO.
4. Major auto equipment company Motherson Group will take a majority stake in Turkey's Plast Met Group, a supplier of plastic molded parts and related equipment.
5. America's elected President Joe Biden named Rohit Chopra of Indian origin as the head of the Consumer Finance Protection Bureau.
6. The Central Government has announced to celebrate Netaji Subhash Chandra Bose's birth anniversary as 'Parakram Divas' on 23 January every year.
7. The recently inducted Rafale fighter aircraft will be included in India's Republic Day Parade on 26 January and the flypast will be concluded by flying the aircraft in the 'Vertical Charlie Formation'.
8. Prime Minister Narendra Modi has been appointed as the new Chairman of the Trust which manages the world famous Somnath Temple at Prabhas Patan in Gir-Somnath district in Gujarat.
9. Dr. V Shanta, senior oncologist and president of Adyar Cancer Institute, died at the age of 93.
10. Noida Commissionerate has tied up with Microsoft company to stop cyber crimes in Noida.
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 23 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar