☰ MENU

Join Telegram Channel
.

ad

Thursday, 21 January 2021

Current Affairs - 20 & 21 January 2021


शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform






1.केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन द्वारा शुक्रवार को उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में ‘डॉप्लर वेदर रडार’ का उद्घाटन किया गया । इससे पहाड़ी राज्यों एवं चार धाम और कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के लिए मौसम के पूर्वानुमान की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।


2.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग के 146 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में डॉप्लर मौसम रडार केंद्र का उद्घाटन किया गया।


3.राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 21 तथा कुशीनगर जिले में 11 विकास कार्यों का राजभवन से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये लोकार्पण किया।


4.पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर केतन शर्मा तयह अन्य 15 सैनिकों को सेना दिवस के अवसर पर उनके अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से सम्मान दिया गया।


5.पूर्व केंद्रीय मंत्री और जानेमाने कारोबारी कमल मोरारका का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।


6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के अलग अलग क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ रेलगाडियों को रवाना किया गया।


7.संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में लगभग 1.8 करोड़ भारतीय अपने वतन से दूर दुनिया के अलग-अलग देशों में रहते हैं तथा इस मामले में यह विश्व का सबसे बड़ा प्रवासी समूह है।


8.अमेरिका में निवर्तमान ट्रम्प प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय अमेरिकी अधिकारियों में से एक सीमा वर्मा ने देश की स्वास्थ्य सेवा के एक शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया।


9.अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को कोविड-19 के टीके लगाने की महत्त्वाकांक्षी येाजना की घोषणा की गयी है।


10.अमेरिका के वित्त विभाग द्वारा क्यूबा के गृह मंत्रालय तथा उसके नेता पर मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन पर पाबंदियां लगाई गयी हैं।


1. 'Doppler Weather Radar' was inaugurated on Friday in Uttarakhand and Himachal Pradesh by Union Earth Science Minister Harsh Vardhan.  This will provide accurate information of weather forecast for hill states and Char Dham and Kailash Mansarovar pilgrimage.


 2. Doppler Weather Radar Center was inaugurated at Mukteshwar in Nainital District on the occasion of 146th Foundation Day of India Meteorological Department by Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat.


 3.Rajasthan Governor Kalraj Mishra inaugurated 21 development works in Deoria district of Uttar Pradesh and 11 in Kushinagar district through video conference from Raj Bhavan.


 4. Major Ketan Sharma Tayah, the other 15 soldiers who made the supreme sacrifice in the fight against Pakistani terrorists, were awarded the Army Medal for their indomitable courage on the occasion of Army Day.


 5. Former Union Minister and noted businessman Kamal Morarka passed away at the age of 74.


 6. Eight trains connecting Kevadia to different regions of the country were flagged off through video conferencing by Prime Minister Narendra Modi.


 7. According to a United Nations report, in the year 2020, about 18 million Indians live in different countries of the world away from their homeland and in this case it is the largest expatriate group in the world.


 8. Seema Verma, one of the highest-ranking Indian American officials in the outgoing Trump administration in the United States, resigned from a top position in the country's healthcare.


 9. America's newly elected President Joe Biden has announced an ambitious plan to administer vaccines of Covid-19 to 100 million Americans in the first 100 days of his term to combat the corona virus epidemic.


 10. Cuba's Interior Ministry and its leader have been banned by the US Department of Finance, accusing them of serious violations of human rights.



पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 20 & 21 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे। 


⚠️Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW

No comments:
Write komentar