शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform
1.तेलंगाना के पर्यटन मंत्री वी श्रीनिवास गौड द्वारा घोषणा कक गयी है कि तेलंगाना सरकार महबूबनगर जिले में एक ‘एयरो स्पोर्ट्स पैरा मोटर एडवेंचर ट्रेनिंग’ केंद्र बनाया जाएगा।
2.राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान एवं राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान ने रूस के वीआई इलिचेव पैसेफिक ओसीनोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के साथ समुद्री विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिये एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
3.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अर्थात एनएचएआई द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईआरटीई एवं आईडीसी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया गया है।
4.एनएचपीसी ने सिक्किम में जेपीसीएल की 120 मेगावाट की रंगित- IV पनबिजली परियोजना के अधिग्रहण के लिए अनुमोदित प्रस्ताव योजना के कार्यान्वयन के लिए निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
5.प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तथा पद्म श्री डी. प्रकाश राव का 63 वर्ष की उम्र में कटक में निधन हो गया।
6.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी।
7.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अर्थात पीएमकेवीवाई 3.0 के तीसरे चरण का कल देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में शुभारम्भ हुआ।
8.एनटीपीसी ने घोषणा की है कि उसकी इकाई टीएचडीसी इंडिया ने केरल में अपनी पहली सौर परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।
9.लंदन में जारी एक ताजा शोध के अनुसार 2016 से बेंगलुरु दुनिया का सबसे तेजी से आगे बढ़ता परिपक्व प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र रहा है।
10.अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी जायन सिद्दिकी को व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय में महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किया है।
1. It has been announced by Telangana Tourism Minister V Srinivasa Gaud that an 'Aero Sports Para Motor Adventure Training' center will be built in the Telangana Government Mahbubnagar district.
2. The National Institute of Oceanography and the National Geophysical Research Institute have signed an MoU with Russia's Vi Ilichev Pacific Oceanic Institute for cooperation in the field of marine science and technology.
3. A tripartite agreement has been entered into by the National Highways Authority of India i.e. NHAI with IRTE and IDC for cooperation in the field of road safety and traffic management.
4. NHPC signed a decisive agreement for the implementation of the approved proposal plan for acquisition of JPCL's 120 MW Rangit-IV Hydroelectric Project in Sikkim.
5. Eminent social worker and Padma Shri D. Prakash Rao died at the age of 63 in Cuttack.
6. On January 16, the nationwide Kovid-19 vaccination campaign was launched by Prime Minister Narendra Modi.
7. The third phase of Prime Minister's Skill Development Scheme i.e. PMKVY 3.0 was launched in 600 districts of all the states of the country yesterday.
8. NTPC has announced that its unit THDC India has started commercial operation of its first solar project in Kerala.
9. According to a recent research released in London, Bengaluru has been the fastest growing mature technology ecosystem in the world since 2016.
10. The newly elected President of the United States of America, Joe Biden, has nominated Bangladeshi-American Jayan Siddiqui for a key position in the office of the Deputy Chief of Staff of the White House.
पोस्ट में शिक्षा मेट🎯 द्वारा 18 & 19 जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं, जो के विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC/SSC/BANK/POLICE/IAF/ARMY/NAVY/ तथा अन्य सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए काफी मददगार सिद्ध होंगे।
No comments:
Write komentar